Oppo का धांसू 5G स्मार्टफ़ोन तगड़े फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, मिलेगा 8GB रैम और DSLR जैसा कैमरा भी

ओप्पो कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ एक नया स्मार्टफोन ओप्पो F29 5G लॉन्च किया है, जिसमें IP69, IP68 और IP66 रेटिंग दिया गया है। 

Oppo F29 5G

इस लेख में Oppo F29 5G स्मार्टफोन में दिए गए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। 

Oppo F29 5G Smartphone All Features And Specification Details 

Camera – ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 50MP+2MP कैमरा के साथ HI-RES फीचर मिलता है। 

Battery – ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 6500mAh की है, जिसके साथ 45W चार्जिंग पावर मिलता है। 

Colour Option – ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन को Deep Purple तथा Glacier Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है‌। 

Display – ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच कलर AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 392 PPI, रेजोल्यूशन क्षमता 1080×2412 पिक्सल और  टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। 

Processor – ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 जेन1 चिपसेट मॉडल के साथ आता है। 

RAM And ROM – ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM कैपेसिटी और 256GB स्टोरेज दिया गया है। 

Connectivity – ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.1 तथा aptX HD कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। 

Dimensions & Weight – ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन का डायमेंशन 74.5×161.6×7.7mm तथा वजन 185 ग्राम है। 

Release Date – ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन 20 March 2025 को लॉन्च हुआ था। 

Oppo F29 5G Smartphone Price Details 

ओप्पो F29 5G स्मार्टफोन के (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) का प्राइस 25,999 रूपए है। 

Leave a Comment