मामूली कीमत पर लॉन्च हुआ Oppo का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन, मिल रह 8GB रैम के साथ 5000mAh का दमदार बैटरी

ओप्पो कंपनी ने IP65 रेटिंग और अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ एक नया स्मार्टफोन ओप्पो K13x 5G लॉन्च किया है, जिसमें Google Gemini ऐप और स्क्रीन ट्रांसलेटर दिया गया है। 

Oppo K13x 5G

इस लेख में Oppo K13x 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। 

Oppo K13x 5G Smartphone All Features And Specification 

Camera – ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन में f/2 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा पीछे वाले भाग में 50MP+2MP कैमरा के साथ Hi-Res और Hypertext फीचर मिलता है। 

Battery – ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 6000mAh की है, जिसके साथ 45W SUPERVOOCTM चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

Colour Option – ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन को Sunset Peach तथा Midnight Violet कलर ऑप्शन में पेश किया गया है‌। 

Display – ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर HD+ LCD स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 264 PPI और रेजोल्यूशन क्षमता 720×1604 पिक्सल तक है। 

Processor – ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 का तगड़ा चिपसेट मॉडल मिलता है। 

RAM And ROM – ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन में 

8GB RAM कैपेसिटी और 128GB Storage दिया गया है। 

Connectivity – ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.4 तथा USB Charging कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। 

Dimensions & Weight – ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन का डायमेंशन 76.2×165.7×7.9mm तथा वजन 194 ग्राम है। 

Release Date – ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन को 23 जून 2025 को लॉन्च किया गया था। 

Oppo K13x 5G Smartphone Price Detail in India 

ओप्पो K13x 5G स्मार्टफोन के (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) का प्राइस 14,999 रूपए है। 

Leave a Comment